स्वरा भास्कर ने उमर अब्दुल्ला के 232 दिन बाद रिहा होने पर किया ट्वीट, बोलीं- यह व्यक्ति कश्मीर में...

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) लगभग 232 दिनों तक नजरबंद रहने के बाद आज रिहा हो गए हैं. उमर अब्दुल्ला के रिहा होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर ने उमर अब्दुल्ला के नजरबंद रहने पर बात की. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से पहले उनके पिता फारुक अब्दुल्ला को 13 मार्च को रिहा किया गया. 


 









Swara Bhasker
 

@ReallySwara



 




 

This man one of the most important advocates of the Indian State's position in was under house arrest for 232 days!!!! https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1242370923212070916 






Omar Abdullah
 

@OmarAbdullah


 

232 days after my detention today I finally left Hari Niwas. It’s a very different world today to the one that existed on 5th August 2019.







View image on Twitter

View image on Twitter












 


633 people are talking about this


 






 


 



 

वहीं, स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के 232 दिन बाद रिहा होने पर ट्वीट करते हुए कहा, "यह व्यक्ति कश्मीर में भारत सरकार की स्थिति का महत्वपूर्ण पैरोकार था जो 232 दिनों तक अपने ही घर में नजरबंद था." बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने नजरबंद से रिहा होने के बाद ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपनी दो फोटो भी शेयर कीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरे नजरबंद होने के 232 बाद आज आखिरकार मैंने हरि निवास छोड़ दिया. आज दुनिया उससे काफी अलग लग रही है, जो वह 5 अगस्त 2019 को थी." 


बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपने विचारों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वह समसामयिक मुद्दों पर जमकर विचार रखती हैं. वहीं, उमर अब्दुल्ला की बात करें तो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद फारुक अब्दुल्ला के साथ ही कई अन्य नेताओं को हिरासत में लिया गया था. इसमें उमर अब्दुल्ला को बिना किसी आरोप के हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में सरकार ने उन पर पीएसए लगा दिया. इनके साथ ही फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ भी पीएसए लगाया गया था.